मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अब से थोड़ी देर बाद यानी 2 बजे गांधी मैदान में अपने मंत्रिमंडल के नये सहयोगियों के साथ शपथ लेंगे। उनके साथ 27 अन्‍य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद दिलाएंगे।gandhi 5

 

संभावित मंत्रियों के नाम

राज्‍यभवन सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी। जदयू कोटे से 12, राजद कोटे से 12 और 4 कांग्रेस कोटे से मंत्री होंगे। जदयू कोटे से नीतीश कुमार (मुख्‍यमंत्री) के अलावा विजेंद्र प्रसाद यादव, ललन सिंह, कपिलदेव कामत, मदन सहनी, संतोष निराला, श्रवण कुमार,  कृष्‍णनंदन वर्मा, महेश्‍वर हजारी, जय कुमार सिंह, मंजू वर्मा, शैलेश कुमार को मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

 

राजद कोटे से तेजस्‍वी यादव, तेज प्रताप यादव, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी, चंद्रिका राय, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, विजय प्रकाश, चंद्रशेखर, राम विचार राय, अनीता देवी, अब्‍दुल गफूर और मुनेश्‍वर चौधरी को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। जबकि कांग्रेस  से अशोक चौधरी, मदन मोहन झा, अब्‍दुल जलील मस्‍तान और अवधेश कुमार सिंह मंत्री बनाए जा रहे हैं।

By Editor