राष्ट्रीय जनता दल से निकाले जाने के बाद पप्पू यादव ने कहा है कि राजद-जद यू के विलय के बाद वह राष्ट्रीय जनता दल और उसके चुनाव चिन्ह लालटेन पर दावा ठोकेंगे.rjd

पप्पू का यह बयान जीतन राम मांझी से प्रेरित लगता है. मांझी ने भी जनता दल यू के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा करने की बात कही है.

पप्पू यादव को छह साल के लिए राष्ट्रीय जनता दल से निकाल दिया गया है. पप्पू पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने मांझी विवाद के के दौरान पार्टी लाइन के खिलाफ काम किया.

दूसरी तरफ पप्पू ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद पुत्र मोह में ये सब करवा रहे हैं.

पप्पू ने कहा मैं लालू और उनके विचारों का सम्मान करता हूं। लेकिन वे अपने परिवार के दायरे से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं. पुत्र मोह में पड़कर वे इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं. एक प्रश्न के जवाब में पप्पू ने कहा कि जनता यह तय करेगी की उन्हें क्या करना है.

पप्पू ने कहा महाविलय की स्थिति में राजद के चुनाव चिन्ह् और नाम पर अपना दावा करेंगे.

By Editor