राज्यपालों की एक समिति ने देशभर में राजभवनों में ‘अच्छी परंपराओं’ के बारे में अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी है। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो महीने पहले राष्ट्रपति ने राज्यपालों का एक सम्मेलन बुलाया था। इसमें उन्होंने देशभर के राजभवनों में चल रही अच्छी परम्पराओं के बारे में एक रिपाेर्ट तैयार करने का सुझाव दिया था।

श्री नाइक ने कहा कि इसके बाद पांच राज्यपालों को मिलाकर एक समिति का गठन किया गया था, जिसमें उनके अलावा आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के राज्यपाल ई सी एल नरसिम्हन, असम के राज्यपाल बनवारी लाल, त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल थे।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन में इस समिति की बैठक आयोजित की गयी और समिति ने अपनी रिपोर्ट श्री कोविंद को सौंप दी।

By Editor