राजीव माथुर ने गुरूवार को देश के छठे मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल ली. उन्हें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शपथ दिलायी. माथुर  उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस व आईबी के पूर्व प्रमुख हैं.

शपथ लेते माथुर
शपथ लेते माथुर ce

मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 64 वर्षीय माथुर के नाम की सिफारिश निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन समिति ने की थी.

माथुर ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि मेरी प्राथमिकता लम्बित चली रही अपीलों और शिकायतों का जल्द निस्तारण कर सूचना के अधिकार को और मजबूत बनाने की है. आयोग पूरी प्राथमिकता के साथ प्रयास करेगा की सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सरकारी तंत्र की सूचनाऎं तुरन्त प्रभाव से लोगों को मिल सके.

ध्यान रहे कि फिलहाल केन्द्रीय सूचना आयोग के पास चौदह हजार अपीलें और शिकायतें लंबित पड़ी हैं.

माथुर उत्तरप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. वह  31 दिसम्बर 2008 से दो साल के लिए आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख रहे और इस दौरान खुफिया तंत्र में सुधार, खुफिया जानकारी जुटाने और बांटने की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

माथुर अपनी सराहनीय व विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं.

By Editor