चुनाव आयोग ने इस साल अप्रैल-मई में रिटायर हो रहे राज्‍यसभा के 58 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा कर दी है, जिससे अब बिहार समेत 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग 23 मार्च को होगी. नामांकन फाइल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है. 23 मार्च को चुनाव के फौरन बाद ही मतों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, केरल से एक सीट पर उपचुनाव होगा, जो पिछले साल दिसंबर में सांसद वीरेंद्र कुमार के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. देखें किस राज्‍य में कितनी सीटें होंगी खाली : –

उत्तर प्रदेश – 10 सीट

बिहार – 6 सीट

महाराष्ट्र – 6 सीट

पश्चिम बंगाल – 5 सीट

मध्य प्रदेश – 5 सीट

कर्नाटक – 4 सीट

गुजरात – 4 सीट

आंध्र प्रदेश – 3 सीट

ओडिशा – 3 सीट

तेलंगाना – 3 सीट

राजस्थान – 3 सीट

झारखंड – 2 सीट

इसके अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की एक – एक सीटों पर चुनाव होंगे.

By Editor