राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नये राष्ट्रपति चुने गये हैं, राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना में श्री कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए हैं ।

बिहार में मीरा कुमार को 109 और रामनाथ कोविंद को 130 मत मिले

उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65.65 प्रतिशत वोट मिला है, जबकि श्रीमती कुमार को 34. 35 प्रतिशत मत मूल्य मिला । निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने संवादददाताओं को बताया कि सांसदों और विधायकों के कुल 4896 वोट थे, जिनमें से 4851 मत डाले गये, जिनका मत मूल्य 1090300 था । इनमें से श्री कोविंद को 2930 वोट मिले, जिनका मत मूल्य 702044 है । श्रीमती कुमार को 1844 वोट मिले जिनका मत मूल्य सिर्फ 367314 है ।

 

 

श्री  मिश्रा ने बताया कि कुल 77 मत अवैध पाये गये, जिनका मत मूल्य 20942 है। इनमें 21 वोट सांसदों के तथा शेष विधायकों के थे । कुल 776 सांसदों में से 768 के मत पडे जिनका मत मूल्य 543744 था । इनमें से 522 ने श्री कोविंद के पक्ष में मतदान किया जिनका मत मूल्य 369576 है जबकि श्रीमती कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया जिनका मत मूल्य 159300 है । इक्कतीस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 4120 विधायकों में से 4083 के मत पडे जिनका कुल मत मूल्य 546556 है। बिहार में कुल 243 मतों में से 242 वोट पडे, जिसमें से श्रीमती कुमार को 109 मत मिले जबकि श्री कोविंद को 130 मत प्राप्त हुए हैं। इनके मतों के कुल मूल्य क्रमश: 18857 और 22,490 थे।

By Editor