भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) में नियुक्ति के लिए मंजूरी दी है. ये नियुक्तियां संबंधित कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले 3 वर्षों की अवधि तक लागू रहेगी.   

नौकरशाही डेस्‍क

जहां प्रो. (डॉ.) राम शंकर कठेरिया  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्‍यक्ष बनाया गया है, वहीं  एल. मुरुगन उपाध्‍यक्ष होंगे. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग  सदस्‍य के रूप में  के. रामुलू, डॉ. योगेन्द्र पासवान,  डॉ. (सुश्री) स्वराज विद्वान की नियुक्ति की गई है.

बता दें कि राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष और तीन अन्‍य सदस्‍यों की सेवा शर्त्तें एवं पदावधि 20 फरवरी, 2004 को जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष और सदस्‍यों (सेवा शर्त्तें एवं पदावधि) नियम, 2004 तहत नियंत्रित होती हैं.

By Editor