हज के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

– हज यात्रियों को पहली किस्त में देना होगा 81 हजार रुपये, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष को देखते हुए दी राहत
नौकरशाही डेस्क, पटना

अब पांच अप्रैल तक हज यात्री जमा कर सकेंगे पहली किस्त
अब पांच अप्रैल तक हज यात्री जमा कर सकेंगे पहली किस्त

हज यात्रियों को प्रथम किस्त अब 5 अप्रैल तक जमा करना होगा. पहले यह रकम 31 मार्च तक जमा करनी थी. वित्तीय वर्ष समाप्ति के महीने मार्च के अंतिम सप्ताह के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. बिहार में 6963 यात्रियों में से लगभग आधे ने पे स्लिप जमा करा दिये थे. जिसकी इंट्री की जा रही है. सभी हज यात्रियों को पहली किस्त में 81000 रुपये जमा करने हैं. ग्रीन व अजीजीया ग्रुप के हज यात्रियों को यह रकम बैंक खाते में जमा करनी है. हज की अंतिम किस्त देनें की तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है. बिहार स्टेट हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहली किस्त जमा करने की तिथि विस्तारित करने का एलान कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या फिर यूनियन बैंक में जमा करने के बाद इसकी रसीद हज कमेटी में जमा कर दें. ऑनलाइन जमा करने के लिए हज कमेटी के वेबसाइट पर जा सकते हैं. यदि आपके पास पे स्लिप है तो ठीक है नहीं तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक ड्राफ्ट, चेक या फिर नकद रकम नहीं स्वीकार होंगे. हज कमेटी में भी आपकी मदद के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. स्टेट हज कमेटी की सदस्य गुलफिशां जबीं ने बताया कि अाप किसी भी मदद के लिए स्टेट हज कमेटी के हेल्पलाइन 06122203315 पर फोन कर सकते हैं.

By Editor