केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चेन्नई स्थित एक व्यक्ति से एक नर्सिंग कॉलेज में अनियमितता को दुरुस्त करने के एवज  35 लाख रुपए रिश्वत मांगने पर वित्त मंत्रालय के एक निदेशक को  को गिरफ्तार कर लिया है.arrest

परमशिवन इंडियन ऑडिट्स ऐंड अकाउंट्स सर्विस के अधिकारी हैं और फिलहाल  लेखा महानिदेशालय में निदेशक के रूप में नई दिल्ली में पदस्थापित हैं.

 

परमशिवन ने कॉलेज की गड़बड़ियों पर परदा डालने के लिए इस रिश्वत की मांग की थी. कालेज का संचालक चेन्नई का रहने वाला है.

निदेशक ए. परमशिवन को दिल्ली में उसके ठिकाने से मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इसके पहले उसके एक चिकित्सा अधिकारी रिश्तेदार को चेन्नै से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई को चेन्नई के रिश्तेदार से इस मामले की जानकारी मिली थी. सीबीआई के मुताबिक रिश्तेदार को पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये प्राप्त करते हुए रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया गया था.

By Editor