सीबीआई ने ठाणे में पदास्थापित आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त संजीव घई को कथित रूप से 3.5 लाख रूपए का रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.child_arrest_2416186b

सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि घई ने एक उद्योगपति से यह रिश्वत मांगी थी. वह उद्योगपति आयकर मामले में फंसा था.

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि संजीव घई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले जब संजीव घई ने एक कारोबारी के इंकम टैक्स रिटर्न के बाद जब जांच की बात कही तो कारोबारी को यह समझ में आ गया कि इस अधिकारी की मंशा क्या है.

फिर जब ये अधिकारी एक चार्टेड अकाउंटेंट के साथ कारोबारी के यहां पहुंचे तो इसकी सूचना सीबीआई को दी जा चुकी थी. और जिस समय लेनदेन चल रहा था उसी समय सीबीआई के अधिकारी पहुंचे और आयकर के संयुक्त सचिव को अपने कब्जे में ले लिया.

By Editor