बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यक्रम पदाधिकारी और विभाग के लेखापाल को आज रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया । 
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिव कुमार झा ने पटना में बताया कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत लंबित आदेश को पारित करने के एवज में कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार और लेखापाल रामा शंकर ने एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी । शिकायत के बाद मामले का सत्यापन कराया गया।  श्री झा ने बताया कि मामले को सही पाये जाने के बाद विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया । इस टीम ने मनोज कुमार को 78 हजार और रामा शंकर को 30 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए यहां ब्यूरो मुख्यालय लाया जा रहा है। 

By Editor