हिंदी के गौरव और बिहार के क्रांतिवीर कलमकार रेणु की जन्मसथली में देशज अस्मिता और रेणु का साहित्य विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.Renu

समाजवाद की साहित्यिक राजधानी रेणु के गावं औराही हिंगना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में आलेखों का प्रदर्शन भी होगा.

 

कार्यक्रम के संयोजक अनंत ने बताया कि 11-12 अप्रैल 2016  को रेणु की जन्मस्थली रेणु गाव में देश के विख्यात साहित्यकार पत्रकार , विद्वान , अकॅडमीशियन , विद्यार्थी , शोधार्थी एवं रेणु प्रेमियों का महाजुटान होगा।

अनंत ने कहा कि यह आजोन  कई मायने में महत्वपूर्ण है। सुदूरवर्ती गांव में सामाजिक , साहित्यिक , सांस्कृतिक , राजनितिक और अकादमिक महत्व के सेमिनार का आयोजन अमूमन तौर बड़े -बड़े शहरो में ही होता रहा है। यह पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन गाव में हो रहा है।

By Editor