भारतीय नौकरशाही के लिहाज से शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. केंद्र ने जहां एक तरफ खूफिया एजेंसी रॉ व आईबी के प्रमुखों की नियुक्ति का ऐलान किया तो दूसरी तरफ सेना और नव सेना के प्रमुखों के पदों पर नये अधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया.bureaucracy

रॉ प्रमुख के तौर पर अनिल कुमार धस्माना और आईबी प्रमुख के लिए राजीव जैन के नाम को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है तो लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत देश के नए सेना प्रमुख बनाये जा रहे हैं जबिक  एयर मार्शल बीएस धनोआ को वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रॉ के नये निदेशक अनिल धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। धस्माना कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं राजीव जैन 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैंऔर  वे आईबी में ही विशेष निदेशक के पद पर तैनात थे।

न उन्हें इस पद पर नियुक्ति के लिए पहले से प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि वह सबसे सीनियर थेय आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा और रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है।

 

खुफिया विभाग रॉ और आईबी के निदेशक पदों पर दो साल के लिये नियुक्ति होती है.

By Editor