ब्रिटेन की राजधानी लंदन आज उस समय सहम गई, जब सुबह की शुरूआत ही अंडरग्राउंड ट्रेन से विस्फोट हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, इस विस्‍फोट में 22 लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने की खबर है. विस्‍फोट के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. बाद में स्टेशन को खाली करा लिया गया. वहीं, लंदन के काउंटर टेरर चीफ मार्क राउली ने बताया कि इस मामले जो सबूत मिल हैं, उससे पता चलता है कि हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया.

नौकरशाही डेस्‍क

बताया जाता है कि धमाका सुबह 8.21 बजे पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर ट्यूब ट्रेन में हुआ. यह स्टेशन लंदन के साउथवेस्ट इलाके में है. ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक- घटना के वक्त स्टेशन पर काफी लोग मौजूद थे. पार्संस ग्रीन स्टेशन पर ज्यादातर ऑफिस आने-जाने वाले लोग पहुंचते हैं. वहीं, मेट्रोपॉलिटन पुलिस लंदन ने एक ट्वीट कर इस अटैक को टेरर अटैक बताया हैं. स्टेशन के बाहर दुकानदारों ने बताया कि लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे. वे तेजी से बाहर की तरफ निकले. उधर, यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि रिक्रूटमेंट के लिए आतंकी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे रोकना होगा.

By Editor