जब नीतीश कुमार ने अपनी यह इच्छा जाहिर की तो वहां मजूद लोगो शांति से उनकी बात सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि क्यों न पटना स्कूल ऑफ इकोनामिक्स की स्थापना की जाये.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दुनिया भर में मशहूर है
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दुनिया भर में मशहूर है

अर्थशास्त्र समेत अनेक विषयों पर शोध के लिए यह जरूरी है. नीतीश ने कहा कि अब तो अर्थशास्त्र से राजनीतिक शास्त्र और विज्ञान भी जुड़ गया है। मैंने इस संबंध में कई सांसदों से भी बात किया है। सभी इसमें अपनी पूरी सांसद निधि देने की बात कही है.

नीतीश कुमार गुरुवार को मिठापुर में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कैंपस और इसके भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अनेक  स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित करने की पहल की है. इनमें आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, चाणक्य लॉ युनिवर्सिटी और बिहार कृषि विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना में भी उनकी महत्वपूर्ण रही है.

By Editor