कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को मौत का सौदगर कहा गया था और अब लालू प्रसाद ने उन्हें खून का सौदागर कह कर संबंधित किया है.lalu

लालू ने मोदी द्वारा चाय बेचने वाले बयान को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मोदी कभी कुछ बोलते हैं तो कभी कुछ. उन्होंने कहा `चाय तो मैंने बेची है, मेरी अब भी एक चाय की दुकान है मोदी ने कहां और कब चाय बेची है, वो कुछ भी बोलते रहते हैं.

उन्होंने कहा मोदी ने चाय नहीं खून बेचा है उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी खून और दंगों का सौदागर हैं. उन्होंने दावा किया कि वह मोदी को बिहार में जगह नहीं बनाने देंगे उन्होंने कहा हम मोदी को बिहार में अपनी जगह नहीं बनाने देंगे।`

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने मुजफ्फरपुर में पार्टी की रैली के लिए ग्राउंड नहीं दिये जाने पर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने फिर साबित कर दिया है कि वह नरेंद्र मोदी के साथ हैं.

मालूम हो कि 3 मार्च को भाजपा की रैली मुजफ्फरपुर में होने वाली है उसी दिन राष्ट्रीय जनता दल ने भी वहां रैली करने की घोषणा की थी.

By Editor