राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के लिए आज का दिन बेहद उदासी वाला है. क्‍योंकि एक तरफ चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है, जिस पर पूरे देश की नजर है. तो दूसरी तर‍फ आज सुबह ईडी ने उनकी बड़ी बेटी व सांसद डॉ मीसा भारती के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. चार्जशीट में मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य के नाम भी शामिल हैं. 

नौकरशाही डेस्‍क

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति का मामला है, जिसमें ईडी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. इससे पहले इस मामले में ईडी ने डॉ. मीसा भारती के दिल्ली में तीन ठिकानों पर छापा मारा था. जिसके बाद मीसा अपने पति के साथ आयकर विभाग के सामने पेश हुई थीं. मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर ईडी ने यह कार्रवाई की थी. चार शेल कंपनियों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये आए थे, जिसके जरिए इस प्रॉपर्टी को खरीदा गया था. इसी साल सितंबर में ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली से सटे बिजवासन इलाके स्थित फार्म हाउस को जब्त किया था.

By Editor