बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महागठबंधन में शामिल दलों पर बड़ा हमला करते हुए आज कहा कि इसके घटक कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत अन्य सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं और विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है। 

बिहार भाजपा के अध्यक्ष एवं उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन में शामिल पार्टियों का विकास से इनका कोई लेना- देना नहीं है। इन दलों ने जवानों, किसानों एवं नौजवानों के साथ अपने कार्यकाल के दौरान विश्वासघात किया है। ये देशविरोधी ताकतों का मनोबल ऊंचा करने में लगे हुए हैं, जिसका बड़ा सबूत उच्चतम न्यायालय का राफेल मामले में आया फैसला है।

भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि श्री मोदी अपने नाम का नहीं बल्कि भारत माता के मंदिर में निवास करने वाले करोड़ों गरीबों के घर रूपी मंदिर को बनाने के लिए संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री गरीबों की इज्जत-सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं। हर घर में जीवन प्रकाशित हो इसके लिए बिजली एवं रोशनी की व्यवस्था कर रहे हैं।

By Editor