विभाग सड़कों के किनारे दाना-पानी रख करेगा पक्षियों की देखभाल

 विभाग पक्षियों के बचाव के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. इसके लिए कॉलेज कैंपसों, स्कूलों में बच्चों के बीच पक्षियों के बचाव संबंधी जानकारी देगी. बच्चों को पक्षियों को गरमी से बचाने के लाये उन्हें पानी और दाना देने के लिए घरों के बाहर या छतों पर रखने के लिए प्रेरित करेगी.

पटना.

विभाग सड़कों के किनारे दाना-पानी रख करेगा पक्षियों की देखभाल

गर्मी का गहर और इस बढ़ती गरमी में बेजुबान पक्षियों की देखभाल करने के लिए बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग अब पक्षियों को सुरक्षा देने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए अब पक्षियों के लिए सड़कों के किनारे चौक-चौराहों पर पेड़ों के नीचे पानी और दाना की व्यवस्था की जा रही है. ताकि गरमी में पक्षियों को बचाया जा सके. हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए अब वन विभाग भी इसके लिए काम करेगी. इसके अलावा विभाग पक्षियों के बचाव के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. इसके लिए कॉलेज कैंपसों, स्कूलों में बच्चों के बीच पक्षियों के बचाव संबंधी जानकारी देगी. बच्चों को पक्षियों को गरमी से बचाने के लाये उन्हें पानी और दाना देने के लिए घरों के बाहर या छतों पर रखने के लिए प्रेरित करेगी. इसके अलावा बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों के कार्यालयों में पोस्टर लगा कर जागरूक करेगी. प्रमंडलीय जनसंपर्क पदाधिकारी एके ओझा ने बताया कि पक्षियों को बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. रेडियो की मदद से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.

By Editor