राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद वसुंधरा राजे ने नौकरशाही को चौकस करते हुए अपनी नयी टीम बनाते हुए 30 आईएएस का तबादला कर दिया है.vasundhara

इन 30 आईएएस अधिकारियों में 8 अतिरिक्त मूख्यसचिव स्तर के हैं जबकि 9 प्रधानसचिव स्तर के हैं.

अतिरिक्त मुख्यसचिव स्तर के अधिकारियों में सुनील अरोड़ा, उमराव सलोदिया, अशोक संपतराम, अशोक शेखर, जीएस संधु राकेश वर्मा, गुरजीत कौर राजहंस उपाध्याय शामिल हैं.
अन्य आईएएस अधिकारियों में अजित कुमार सिंह, अभय कुमार, खेमराज चौधरी, गिरिराज सिंह, सुबोध अग्रवाल, संजय मल्होत्रा, अखिल अरोड़ा और कुलदीप रंका के तबादले किये गये हैं.

प्रधान सचिव स्तर के विपिन चंद शर्मा, प्रदीप सेन, पुरुषोतम अग्रवाल, देवेंद्र भूषण, मुकेश कुमार शर्मा, ललित मेहरा, संजय दीक्षित, प्रैम सिंह मेहरा और वीनू गुप्ता शामिल हैं. इन्हें क्रमश: महिला व बाल विकास, संस्कृत शिक्षा, इंदिरा गांधी पंचायती संस्थान, शहरी विकास, ट्रांस्पोर्ट कमांड एरिया डेवलपमेंट, उद्योग, पब्लिक हेल्थ इंजिनियरिंग विभाग में भेजा गया गया है.

By Editor