पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आर्थिक सलाहकार रहे अर्थशास्रती मोहन गुरुस्वामी मोदी सरकार को को मुश्किलों में डालते हुए कहा है कि नोटबंदी से 22 करोड़ मजदूर बेरोजगार और दो करोड़ कारोबारी बर्बाद हो गये हैं.

गरुस्वामी वाजपेयी के आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं
गरुस्वामी वाजपेयी के आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं

सेंटर फॉर पॉलिसी अलटर्नेटिव के प्रमुख गुरुस्वामी राजद द्वारा आयोजित बैठक में नोटबंदी के कुप्रभावों पर शनिवार को बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि  मात्र तीस करोड़ मूल्य के 60 लाख नोटों के काले धन को बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार ने 42 हजार करोड़ रुपये का खर्च कर दिया.

ये खर्च नये नोटों को छापने में किया गया. उन्होंने कहा कि देश में काला धन है पर यह नोटों के रूप में नहीं बल्कि जमीन और मकान के रूप में हैं. उन्होंने कहा देश का 46 प्रतिशत काला धन रियल स्टेट में लगा है. उन्होंने कहा कि मात्र 4 प्रतिशत काला धन नोटों के रूप में हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं को नोटबंदी से होने वाले कुप्रभावों की जानकारी देने के लिए गुरुस्वामी को आमंत्रित किया था. राजद 20 दिसम्बर से नोटबंदी से मचे हाहाकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर रहा है.

 

 

By Editor