एनडीए सरकार ने अपने पुराने कार्यकाल के विश्वस्त नौकरशाह पर भरोसा जताते हुए अजित डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना दिया है.

अजित डोभाल
अजित डोभाल

1968 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे डोभाल अटलबिहारी वाजपेयी सरकार में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

एनडीए सरकार ने उन्हें आईबी का प्रमुख बनाया था.

1999 में हुए कंधार विमान अपहरण मामले में अपहृत लोगों को छुड़ाने में डोभाल ने अहम भूमिका निभाई थी. मालूम हो कि उस समय आतंकवादियों ने विमान का अपहरण कर लिया था और उसके बाद विमान में सवार लोगों को छोड़ने के एवज कुछ आतंकवादियों को छोड़ना पड़ा था.

डोभाल इससे पहले कर्नाटक सरकार में भी सरक्षा सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं.

फिलहाल वह  गैर सरकारी संस्था विवेकानंद की शाखा विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के निदेशक हैं. सैन्य बलों को वीरता के लिए दिया जाने वाला उच्च सम्मान कीर्ति चक्र 1988 में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया.

भारतीय पुलिस पदक पाने वाले वह सबसे युवा अधिकारी थे.

By Editor