स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किरण एजुकेशन कंसलटेंसी ऐंड सर्विसेज के चेयरमैन विकास बराइक ने युवाओं को शुभकामनायें दी हैं.

विकास बराइक
विकास बराइक

बराइक ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की आजादी की लड़ाई को याद करना चाहिए ताकि हमें पता चले कि हमारे पुरखों ने कितनी कुर्बानियां दे कर हमें स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत विरासत में दी है.

विकास बराइक ने कहा कि युवा पीढ़ी को परण लेना चाहिए कि वह जिस क्षेत्र में भी हों, देश की जनता की सेवा उनका कर्तव्य हो. बराइक ने कहा कि छात्र अपने करियर निर्माण में पूरे समर्पण के साथ मेहनत करें साथ ही देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को हमेशा याद रखें.

 

उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपनी आजादी को हर कीमत पर कायम रखेंगे.

बराइक ने कहा कि युवा पीढ़ी के ऊपर देश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए उसे समाज में बराबरी के लिए हर स्तर पर संघर्ष करना चाहिए ताकि देश की जनता को स्वतंत्र भारत में सम्मान से जीने अधिकार मिल सके.

By Editor