भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आम आदमी पार्टी के वित्तीय अनियमितता करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एक भ्रष्ट अधिकारी के कारनामों से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए ये हथकंडा अपनाया गया है। irani

 
श्रीमती ईरानी ने नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डीडीसीए में वित्तीय अनियमितता को लेकर जितनी भी जांच हुई हैं, उन सभी में श्री जेटली को क्लीन चिट मिली है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान भी डीडीसीए के वित्तीय अनियमतितता को लेकर जांच की गयी थी और इसकी रिपोर्ट मार्च 2013 में आई थी जिसमें भी श्री जेटली को पाक-साफ पाया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्ट अधिकारी के कारनामों से आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए श्री जेटली पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। श्रीमती ईरानी ने श्री जेटली के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा संकल्पित भाव से उनके साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि आप ने श्री जेटली पर डीडीसीए में अध्यक्ष रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है।

By Editor