पटना के राजेन्द्र नगर र्टमिनल स्टेशन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरकार कि छात्र विरोधी फैसलों के खिलाफ रेल रोको अभियान चलाया.

पटना में रेल जाम
पटना में रेल जाम

दीपक मंडल

छात्रों की मांग थी कि स्नातक परीक्षा में 60 फीसदी एग्रीगेट एवं उम्र सीमा में 2 साल की कटौती के फैसले को वापस लिया जाये.

इस असर पर छात्रों ने जम कर नारेबाजी की. और मांग की कि आवेदन पत्रों की कीमतों में की गयी 200 रूपये की वृद्धि को वापस लिया जाये. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता स्टेशन पहुंचे और अनेक एक्सप्रेस ट्रेनों को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने जाम कर रहे छात्रों को समझा-बुझा कर रेल परिचालन शुरू करवाया दिया है.

जाम के कारण पटना स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशन व हाल्टों पर खड़ी रहीं.

By Editor