बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए मतदान आगामी 9 मार्च होगा। निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। पीआईबी से प्राप्‍त जानकार के अनुसार, बिहार में दो स्‍नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। तीन विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई को समाप्‍त हो रहा है, जबकि सारण स्‍नातक क्षेत्र से निर्वाचित महाचंद्र प्रसाद सिंह को 2 दिसंबर, 15 को अयोग्‍य करार दिया गया था, तब से यह पद रिक्‍त है। वैसे उस सीट का कार्यकाल भी 8 मई को समाप्‍त हो रहा है।council

 

 

गया स्नातक क्षेत्र का प्रति‍निधित्‍व विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कर रहे हैं, जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व संजीव श्‍याम सिंह कर रहे हैं। कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व संजीव कुमार सिंह कर रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 13 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और 20 फरवरी तक नामांकन किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को होगी तथा उम्‍मीदवार 23 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 9 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 15 मार्च होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित जिलों में आचार संहिता लागू हो जाएगा।

By Editor