सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल ने विधान परिषद के सभापति के पद पर दावेदारी ठोकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है ।  राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक भाई विरेन्द्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी का ही परिषद के सभापति के पद पर दावा बनता है । उन्होंने कहा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह को फिर से सभापति बनाने से सत्तारूढ़ महागठबंधन में गलत संदेश जायेगा । 

 
वहीं महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि सभापति श्री सिंह का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों से विचार करने के बाद ही इस संबंध में कोई अंतिम फैसला लिया जायेगा ।  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य विनोद नारायण झा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभापति श्री सिंह सर्वमान्य नेता हैं । उन्होंने कहा कि श्री सिंह दलगत भावना से उपर उठकर काम करते हैं । उल्लेखनीय है कि सभापति अवधेश नारायण का कार्यकाल आठ मई को दस दिन बाद समाप्त हो रहा है ।

By Editor