गया की एक स्थानीय अदालत ने दो साल पहले बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ आपत्तिजनक और जातिवादी टिप्पणियां करने के मामले में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को जमानत दे दी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद सिंह ने पिछले सप्ताह मोकामा से विधायक द्वारा दायर जमानत आवेदन पर आदेश पारित किया। सिंह ने श्री मांझी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक एवं जातिवादी टिप्पणियां की थीं। मांझी ने हार का संकट देखते हुए विश्वास मत से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था।
तत्कालीन मुख्यमंत्री के भतीजे उपेंद्र मांझी ने उस समय जदयू विधायक रहे अनंत सिंह के खिलाफ गया जिले के खिजरसराय थाने में भादंसं और अजा, अजजा कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जानकारों की मानें तो गया से जमानत के आदेश से संबंधित कागजात बेऊर जेल पहुंच जायेगा। उसके बाद जेल प्रशासन के पास अनंत सिंह को जेल में रखने का कोई मामला नहीं बनता।

By Editor