बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विवादास्पद विशुन राय कॉलेज की व्याख्याता वीणा सिंह को आज तड़के हिरासत में ले लिया। एसआईटी में शामिल पटना के नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि टॉपर्स घोटाला के मुख्य आरोपी और विशुन राय कॉलेज के प्रधानाचार्य बच्चा राय से पुलिस रिमांड में की गयी पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एसआईटी ने पटना के कुर्जी इलाके से वीणा सिंह को हिरासत में लिया है । श्री कुशवाहा ने बताया कि श्रीमती सिंह को हिरासत में लेकर टॉपर्स घोटाले के संबंध में पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है ।hathkadi

 

इस बीच हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरवंशपुर गांव स्थित श्रीमती वीणा सिंह के आवास पर एसआईटी की टीम ने छापेमारी की । श्रीमती सिंह के वहां नहीं मिलने पर एसआईटी की टीम उनके पति को अपने साथ लेकर पटना चली गयी । एसआईटी ने  जब श्रीमती सिंह के पति से कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने उनका (श्रीमती सिंह) ठिकाना बता दिया।  गौरतलब है कि टॉपर्स घोटाले को लेकर छह जून को पटना के कोतवाली थाना में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के किरतपुर स्थित विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य डा.अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । श्री प्रसाद ने आठ जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और तब से वह फरार है ।

By Editor