चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बिहार सरकार के विभागों, विभिन्न निगम एवं संस्थानों को प्रचार प्रसार के कार्य कराने की जिम्मेवारी सौंप दी है । 

 
बिहार के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अजय नायक की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । इस बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को होर्डिंग, बेवरेज कॉरपोरेशन एवं बिहार राज्य शैक्षनिक आधारभूत संरचना लिमिटेड को पोस्टर, बिहार राज्य रोड कॉरपोरेशन को टीवी विज्ञापन तथा बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को रेडियों विज्ञापन की जिम्मेवारी दी गयी है । श्री नायक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से, डाक विभाग को डाक घरों के माध्यम से, कॉम्फेक्ट को मिल्क पैकेट के माध्यम से, स्वास्थ्य विभाग को संजीवनी के माध्यम से, बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड को विद्युत विपत्रों के माध्यम से और बैँकों को एटीएम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का ब्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है । इस बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मण, पुलिस महानिरीक्षक (बजट) सुनील कुमार, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक समेत कई संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

By Editor