कल तक थानों में प्रवेश करते ही पुलिस वाले सैल्यूट करते नहीं थकते थे पर आज यह आईपीएस अधिकारी दोनों हाथ जोड़े पुलिस वालों से वोट मांग रहे हैं.

IPS Ajit Joy
IPS Ajit Joy

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजित जॉय स्पष्ट मानते हैं कि उन्होंने पद से इस्तीफा देकर चुनावीं जंग की चुनौती को स्वीकार किया है इसलिए उनका हर वोटर से समर्थन मांगना लाजिमी है.

जॉय ने हाल ही में आईपीएस की चमकती-दमकती नौकरी छोड़ कर तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वह आम आदमी पार्टी के टिकट से मैदान में हैं और सोमवार को वह म्युजियम पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां के अधिकारियों से वोट मांगा. पार्टी की टोपी पहने थाने में पहुंचे जॉय ने कहा कि पुलिसकर्मी भी वोटर हैं इसलिए उनसे वोट मांगने का उन्हें पूरा अधिकार है.

44 वर्षीय जॉय ने आईपीएस अधिकारी के बतौर इस्तीफा देकर सुप्रीम में वकालत की प्रेक्टिस करते हैं.
केरल में सेवायें देने वाले जॉय ने बिहार कैडर में भी बतौर आईपीएस सेवा दी है.

शशि थरूर जैसे दिग्गज की चुनावी चुनौती स्वीकार करने वाले जॉय कितना असर दिखा पाते हैं यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल जिस तरह से पुलिसिया रोब को त्याग कर अपने जुनियर से वोट मांग रहे हैं उससे लगता है कि उन्होंने खुद को एक सामान्य नेता के रूप में विकसित करने की पूरी तैयारी कर ली है.

By Editor