दूसरे चरण के चुनावों के दौरान भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार को हिदायत दी है कि दाल की ऊंची कीमतें, प्याज की तरह आंसू बहाने पर मजबूर न कर दे.Shatrughan_sinha1

सिन्हा ने ट्विट कर कहा है कि केंद्र सरकार को दाल की कीमतों पर जरूरी कदम उठाना चाहिए. गौरतलब है कि वाजपेयी सरकार के जमाने में प्याज की कीमतें काफी बढ़ गयी थीं जिसके बाद के चुनाव में उनकी सरकार हार गयी थी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने इसी बात को याद करते हुए भाजपा नेतृत्व को सलाह दी है कि प्याज की कीमतों ने बीते समय में हमें आंसू निकालने पर मजबूर किया.

शत्रु का यह बयान बिहार चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. प्रथन चरण चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को आशा के अनुकूल नतीजे नहीं मिलने का भय सता रहा है. ऐसे में सिन्हा का बयान भाजपा के जख्म पर नमक कुरेदने जैसा है.

गौरतलब है कि सिन्हा का पिछले कई महीनों से पार्टी नेतृत्व से अच्छे संबंध नहीं हैं हालांकि वह पार्टी के पटना साहब से सांसद हैं. चुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रचार करने की जिम्मेदारी भी नहीं सौंपी है.

By Editor