बिहार के हरलाखी के निर्वाचित दिवंगत विधायक को सारी सुविधायें दी जायेंगी. वसंत कुशवाहा का बतौर विधायक शपथग्रहण से कुछ घंटे पूर्व देहांत हो गया था.vasant-s_650_113015082301-287x300

शपथ ग्रहण 30 नवम्बर को लिया जाना था. लेकिन उसी रोज सुबह हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गयी.

 

संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि दिवंगत वसंत कुशवाहा के परिवार को पेंशन सहित, पूर्व विधायक की तमाम सुविधायें मिलेंगी. चूंकि अभी तक सदन में विधायकों ने शपथ नहीं ली थी इसलिए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर संशय था.

गौरतलब है कि फरवरी 2005 में हुए चुनाव में भी विधायकों को ये सुविधायें मिली थीं. उस समय किसी पार्टी की सरकार नहीं बनने के कारण नवम्बर में दोबारा चुनाव कराना पड़ा था. जिसमें कई विधायक हार गये थे. उसी समय के फैसले के आधार पर वसंत कुशवाहा के परिवार को सुविधायें मिलेंगी.

 

हरलाखी से पहली बार विधायक बने वसंत कुशवाहा का पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

वसंत कुमार पिछले 14 वर्षों से लगातार मुखिया थे. मुखिया रहते ही उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी

By Editor