बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर अभिनेता ऋषि कपूर  द्वारा चुटकी लिये जाने के बाद  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें करारा जवाब दिया है.Nitish-Rishi-580x323

 

हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा था ‘मैं कभी बिहार नहीं जाऊंगा. ‘वाह नीतीश! शराब के लिए दस साल की सजा और अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल? बिहार में अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा.’

हालांकि नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कपूर का नाम नहीं लिया पर इतना जरूर याद दलिया कि ‘कुछ लोग शराबबंदी पर बात तो ऐसे कर रहे हैं जैसे पहले रोज बिहार आते थे.’

गौरतल बै कि बिहार में पहले देसी शराब पर पाबांदी लगायी गयी थी लेकिन उसके चार दिनों बाद ही अंग्रेजी शराब परर भी पाबंदी की घोषणा कर दी गयी.

इसके लिए राज्य सरकार ने कड़े कानून बनाये. जिसके तहत अवैध शराब के साथ पकड़े जाने पर दस साल की सजा देने का प्रावधान है. इतना ही नहीं अगर शराब पीने से किसी की जान चली जाती है तो शराब बनाने वाले के लिए फांसी की सजा का भी प्रालवधा किया गया है.

By Editor