पटना पुलिस के सीनियर अफसरों के होश उस वक्त उड़ गये जब उन्हें पता चला कि शराब माफियाओं ने न सिर्फ अपने दो गिरोहबाजों को पुलिस वालों को पीट कर छुड़ा लिया बल्कि थानाध्यक्ष को पत्थर मार कर जख्मी भी कर दिया.
शनिवार रात  दीघा पुलिस जब शराब माफियों की धड़ पकड़ के लिए पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन इसके बाद शराब माफिा एकत्र हो गये और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में अनेक पुलिस वाले भी घायल हो गये. धंधेबाजों ने अपने दो साथियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया.
 पुलिस ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब के धंधेबाजो को पकड़ने गयी थी.
पुलिस के आला अधिकारियों को इस घटना से काफी धक्का लगा है. अब पुलिस नयी रणनीति बना कर ऐसे मामले से निपटने में लगी है. गौरतलब है कि शराबबंदी के बाद से ऐसी घटनायें राज्य भर में अनेक जगह घट चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ एक साल में 48 हजार से ज्यादा शराबियों या शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
 
 

By Editor