आम जनता को किफायती मकान उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत अभी तक सरकार ने 62 लाख 53 हजार 731 आवासों के निर्माण को मंजूरी दी है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मंगलवार यहां बताया कि केंद्रीय अनुमोदन एवं निगरानी समिति की आज यहां हुई 39 वीं बैठक में दो लाख 15 हजार 83 किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी। समिति ने आंध्र प्रदेश में 41 हजार 707, महाराष्ट्र में 20 हजार 499, उत्तर प्रदेश में 50 हजार 271 अौर पश्चिम बंगाल में एक लाख सात सौ चार किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। नागालैंड के लिये 1425 और दादर तथा नगर हवेली 477 मकानों के निर्माण का अनुमोदन किया गया है।

आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 8559 करोड़ रुपए की 334 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी। इसमें केंद्रीय सहायता 3226 करोड़ रुपए होगी।

By Editor