इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी में बिहार पुलिस ने बड़ा रोल अदा किया है. उसने एनआईए के साथ यह गुप्त अभियान चलाया.

बिहार पलिस न रक्सौल से पकड़ा भटकल को
बिहार पलिस न रक्सौल से पकड़ा भटकल को

बिहार के डीजीपी अभ्यानंद आज शाम 5 बजे भटकल की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस के किरदार पर एक प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं.

भटकल को बिहार के रक्सौल-बीरगं (नेपाल) सीमा पर गिरफ्तार किया गया है.

कौन हैं ये यासीन भटकल

यह आप्रेशन इतना गुप्त था कि इसकी भनक बिहार पुलिस के गिने चुने दो तीन अधिकारियों को ही लगी थी. आप्रेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को भी पता नहीं था कि वे किसकी गिरफ्तारी करने में लगे हैं.

इस बीच बिहार के डीजीपी अभ्यानंद ने कहा कि बिहार पुलिस के एक दल ने भटकल से पूछताछ की है.

मोतिहारी के एसपी विनय कुमार का कहना है कि भटकल को कड़ सुरक्षा में रक्सौल से ही वायु मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है.

एनआईए के 51 वांटेडों की सूची में भटकल का नाम है। भटकल मूल रूप से भारत का ही निवासी है और विदेशी आतंकी संगठनों के इशारे पर भारत में आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम देता रहा है.

By Editor