बिहार सरकार ने सोमवार को 18 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें एडीजी स्तर के दो अफसर शामिल हैं.

आलोक राज को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। एक के उपाध्याय को सीआइडी से हटाकर बीएमपी का एडीजी बनाया गया है। तीन एसपी बदले गए हैं।

एडीजी स्तर के दो अफसरों समेत बिहार सरकार ने 18 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आलोक राज को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। एक के उपाध्याय को सीआइडी से हटाकर बीएमपी का एडीजी बनाया गया है.

जबकि शिवहर, मोतिहारी व छपरा के एसपी बदल दिए गए हैं। पटना के सिटी एसपी अब प्राणतोष कुमार दास हैं। सत्यवीर सिंह मोतिहारी के एसपी, शिवकुमार झा शिवहर के एसपी  जबकि सुनील कुमार छपरा के एसपी बनाए गए।

सुनील कुमार को एडीजी सीआइडी का भी प्रभार मिला है।अमित जैन को दरभंगा के आईजी का प्रभार मिला है. एडीजी अभिलेख ब्यूरो का जिम्मा एस के भारद्वाज को मिला है. सौरभ कुमार को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. मोतिहारी के एसपी सुधीर को कुमार को बीएमपी आठ भेजा गया है. दूसरी तरफ अरविंद पांडेय आइजी कमजोर वर्ग बनाए गए हैं.

परेश सक्सेना गृह विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं.

By Editor