राज्‍य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को स्‍थानांतरित किया है। इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण है अमृतलाल मीणा का स्‍थानांतरण। सामान्‍य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा को खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। हालांकि वह मुख्‍यमंत्री के ओएसडी के अतिरिक्‍त प्रभार में बने रहेंगे। इनके पास अभी कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त और गन्‍ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार भी था। इन दो जिम्‍मेवारियों से वह मुक्‍त हो गए हैं। खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्‍याम रजक है, जिन्‍होंने हाल ही अपने अधिकारी से नाराज होकर इस्‍तीफे की धमकी भी दी थी।

 

पदस्‍थापन की प्रतीक्षा कर रहे रवि मित्‍तल को गन्‍ना उद्योग विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है। उन्‍हें उद्योग विभाग में ओएसडी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। बेल्‍ट्रान के प्रबंध निदेशक विनय कुमार को ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना का परियोजना निदेशक बनाया गया है। बिहार राज्‍य पुल निर्माण निगम के अध्‍यक्ष सी श्रीधर को बेल्‍ट्रान के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

 

(इसे भी पढ़ें- https://naukarshahi.com/archives/15255

आईएएस के खिलाफ मंत्री पद से इस्तीफे की धमकी दी थी रजक ने)

By Editor