कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी करार देते हुए भाजपा की जबरदस्त खिचाई की है तो उधर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत दुनिया को दिया जाना चाहिए. निरुपम ने मंगलवार को ट्वीट किया, “प्रत्‍येक भारतीय पाकिस्‍तान के खिलाफ़ सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स चाहता है, लेकिन भाजपा की तरह राजनीतिक फ़ायदे के लिए फर्ज़ी स्ट्राइक्स नहीं चाहिए.sanjay-nirupam

इससे पहले, कांग्रेस ने भी सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार के कार्यकाल में भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी, लेकिन उन्होंने इस मामले को हवा नहीं दी थी. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार को वीडियो जारी कर सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए पीएम मोदी को सैल्यूट किया था, लेकिन साथ ही कहा था कि जिस तरह से पाकिस्तान इन स्ट्राइक्स को झुठलाने की कोशिश कर रहा है, उस झूठ को साबित करने के लिए सबूत दिए जाने चाहिए.

भारत के डीजीएमओ ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा के पास चरमपंथी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक्स की हैं. हालाँकि पाकिस्तानी सेना ने भारत के दावों का खंडन किया और कहा है कि कार्रवाई नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी तक सीमित थी. इतना ही नहीं दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने 30 अंतरराष्ट्रीय और और देसी पत्रकारों को उस क्षेत्र में ले गयी और यह बताने की कोशिश की कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई

By Editor