झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है.इसके तहत संत कुमार वर्मा को रांची का उपविकास आयुक्त बनाया गाया है.

वर्मा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.

कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, चाईबासा आभा कांशी को कोडरमा का उप विकास आयुक्त, राजस्व पर्षद की उप सचिव मीना ठाकुर को सचिव, राजस्व पर्षद और कोल्हान के आयुक्त के सचिव दिगेश्वर तिवारी को निबंधन विभाग का उप सचिव बनाया गया है.

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद दो हफ्ते पहले मधुकर गुप्ता और विजय कुमार को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गाय था.

By Editor