संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा तथा आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बजट सत्र का पहला चरण 23 फरवरी से 20 मार्च तक तथा दूसरा चरण 20 अप्रैल से 08 मई तक चलेगा।   राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 23 फरवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। 24PARLIANEW_1437356g

 

सूत्रों के अनुसार 26 फरवरी को रेल बजट और 27 फरवरी को आर्थिक र्सवेक्षण आएगा जबकि आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा।  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का यह पहला पूर्णकालिक बजट सत्र होगा। पहले चरण में 21 दिन तथा दूसरे चरण में 16 दिन बैठकें होगी। गत वर्ष सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का पहला बजट सत्र जुलाई में हुआ था, पर वह पूर्ण कालिक बजट सत्र नहीं था।  सूत्रों का कहना है कि संसद सत्र के पहले दिन सरकार दोनों सदनों में अपने अध्यादेशों के बारे में एक बयान रखेगी।

By Editor