संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से बुलाया जायेगा और यह 11 अगस्त तक चलेगा । इसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये जाने के साथ ही ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित करने की राष्ट्रपति से सिफारिश की है ।

समिति की कल शाम यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुयी बैठक में मानसून सत्र की तिथियों के बारे में फैसला किया गया । सत्रह जुलाई को ही राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है । संसद सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की कार्यवाही उनके एक-एक मौजूदा सदस्यों के निधन के कारण स्थगित किये जाने की उम्मीद है । लोकसभा के सदस्य विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी का हाल ही में निधन हुआ है ।

By Editor