राज्‍य सरकार ने कल दर्जन भर आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बदलाव में शेखपुरा के एसपी सत्‍यवीर सिंह को पटना का सिटी एसपी बनाया है। वह 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। अधिसूचना के अनुसार, तकनीकी सेवा व संचार के डीआइजी जेएच खान को आर्थिक अपराध इकाई में जीआइजी बनाया गया है। बिहार पुलिस अकादमी सहायक निदेशक प्रशिक्षण अरविंद कुमार को तकनीकी सेवा व संचार का डीआइजी बनाया गया है।

 

बीएमपी आठ बेगूसराय के समादेष्‍टा नागेंद्र प्रसाद सिंह को डीआइजी रेलवे बनाया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी ओएसडी विनोद कुमार चौधरी को डीआइजी अपराध अनुसंधान बनाया गया है। बीएमपी 15 बाल्‍मीकिनगर की समादेष्‍टा मंजू झा को कोसी क्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है।अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी डी शिवेश्‍वर प्रसाद शुक्‍ल को मुंगेर क्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है। नवादा के एसपी चंद्रिका प्रसाद को अरवल का एसपी बनाया गया है। अरवल के एसपी परवेज अख्‍तर को नवादा का एसपी बनाया गया है।

 

विशेष शाखा के एसपी ए को राजीव रंजन को शेखपुरा का एसपी बनाया गया है। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुतल्‍ला के प्राचार्य प्रकाश नाथ मिश्र को एसपी रेल पटना बनाया गया है। बीएमपी चार डुमरांव के समादेष्‍टा नवीनचंद्र झा को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। किशनगंज के एसपी दीपक वर्णवाल को विशेष शाखा में एसपी सुरक्षा बनाया गया है।

By Editor