दस साल पहले तीन छात्रों के साथ शुरू हुआ एलिट इंस्टिच्यूट का सफर आज बिहार के स्थापित संस्थान के रूप में जारी है जहां कोचिंग लेकर काफी संख्या में छात्र देश के प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजिनियरिंग कालेज में दाखिला लेते हैं.

Amardeep Jha Gautam
Amardeep Jha Gautam


अपनी स्थापना की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस इंस्टिच्यूट ने इस साल अनेक सामाजिक और शैक्षिक योजनाओं की शुरूआत की है. एलिट के निदेशक और फिजिक्स के टीचर अमरदीप झा गौतम का कहना है कि उन्होंने ज्ञानोदय योजना की शुरूआत की जिसमें एलिट-21 भी शामिल हैं.

देखें एलिट का दस साल का सफर

इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त शिक्षा की व्यस्था की गयी है. आप ऊपर के लिंक को क्लिक करके एलिट इंस्टिच्यूट के दस साल की यात्रा, उसकी उपलब्धियों और आने वाले दिनों में उसकी भूमिका पर आधारित फिल्म देख सकते हैं.

लगभग 15 मिनट की इस फिल्म में एलिट इंस्टिच्यूट द्वारा समय-समय पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पेश किये गये नृत्य और गानों का भी आनंद ले सकते हैं.

By Editor