कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने के दूसरे दिन ही करुणानिधि के बेटे स्टालिन को सीबीआ न जबरदस्त झटका दिया है.

फर्स्ट पोस्ट की खबर में बताया गया है कि सीबीआई ने डीएमके के नेता और करुणा निधि के बेटे स्टालिन के चेन्नई स्थित घर में छापा मारा है.

कथित रूप से गैर कानूनी तरह से विदेशी कारों के आयात के मामले में छापामारी की गयी है.यह छापामारी राजस्व निदेशालय की शिकायत के आधार पर की जा रही है.

खबरों में बताया गया है कि गैरकानूनी तरीके से आयातित इन कारों में से एक का इस्तेमाल स्टालिन के पुत्र करते हैं.
इधर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएमके के सांसद टीआर बालू ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है.डीएमके ने मंगलवार को केंद्र की मनमोहन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से जारी खबरों में बताया गया है कि डीएमके नेता करुणा निधि की बेटी कनिमोझी को एक बार और जेल की सलाखों में जाना पड़ सकता है.
यह मामला मनी लाउंडरिंग से सबंधित है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबरों में बताया गया है कि कनिमोझी और ए राजा के खिलाफ चार्जशीट तैयार किया जा रहा है और संभव है कि अगले महीने किसी भी दिन इसे दाखिल कर दिया जायेगा.

By Editor