अमेरिका की फेड्रल अदालत ने स्थानीय प्रशासन पर 2 लाख 24 हजार डॉलर( 15 करोड़ रुपये) का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्यों कि उसने सेम सेक्स के कॉपल को  मैरिज सर्टिफिकेट देने से  इनकार कर दिया.

Photo NYT

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार   काउंटी के अफसर किम डेविस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की है. यह मामला 2015 का है जब प्रशासन ने एक ही लिंग के दो लोगों की शादी को मान्यता देने संबंधी लाइसेंस देने से इनकार कर दिया था. इस के बाद गे-राइट पर काम करने वाले लोगों ने इसे अदालत में चैलेंज किया. इसी के मद्देनजर अदालत ने जुर्माने का फैसला सुनाया है. अदालत ने कहा है कि अदालत में हुए खर्च भी इस जुर्माना में शामलि है जो प्रभावित व्यक्ति को दिया जायेगा.

खबरों में बताया गया है कि प्रशान के प्रमुख को अदालत की अवमानना करने के मामले में जेल भी जाना पड़ेगा.

By Editor