सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में कोताही बरतने के आरोप में डीडीसी ने बिहार के पिपराही ब्लाक डेवलपमेंट अधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है.

शुक्रवार को उप विकास आयुक्त अशोक कुमार ने पिपराही ब्लॉक का औचक निरीक्षण में पाया कि कई लोभार्थियों को इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण और निर्मल भारत अभियान में मिलने वाली सहायता की राशि को महीनों तक रोके रखा जिसके कारण लाभार्थियों को काफी परेशानी हुई है.

अशोक कुमार का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर आम लोगों को मिले. ऐसे में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी.

उप विकास आयुक्त ने एक लाभार्थी खेमारी साह की इंदिरा आवास की महीनों से लम्बित राशि का तुरंत भुगतान करा दिया. उप विकास आयुक्त ने इस मामले में रोजगार सेवक रामजन्म साह से स्पष्टिकरण मांगा है.

By Editor