राजनाथ सिंह के निजी सचिव के विवाद पर विराम लगाते हुए, प्रधान मंत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने उनके ओएसडी  को ही निजी सचिव बना दिया है. इससे पहले उनकी इच्छा पर बने निजी सचिव की नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी थी.

राजनाथ सिंह के नवनियुक्त निजी सचिव नीतेश  कुमार झा 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

इस से पहले 23 जुन को आईएएस अधिकारी नीतेश झा को गृह मंत्री राजनाथ सिंह का विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था.

गृहमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने आईपीएस अधिकारी आलोक सिंह को अपना निजी सचिव नियुक्त किया था, पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईपीएस अधिकारी आलोक सिंह की गृह मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्ति पर रोक लगा दी थी.

नीतेश कुमार झा हालांकि उत्तराखंड कैडर के हैं, पर वह मूल रूप से बिहार के हैं. केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त नीतेश कुमार झा इससे पहले मणिपुर कैडर के थे लेकिन कैडर अदलाबदली के दौरान उन्हें उत्तराखंड कैडर आवंटित किया गया. वह वहां शिक्षा विभाग के सचिव थे. गृहमंत्री के सचिव के रूप में नीतेश  की नियुक्ति पांच साल या गृहमंत्री के कार्यकाल तक के लिए की गयी है.

By Editor