पनडुब्बी सिंधुरक्षक के डूबने के दो दिनों बाद तीन सैनिकों के शव निकाले जाने की खबर मिली है.

सिंधुरक्षक
सिंधुरक्षक

सिंधुरक्षक बुधवार तड़के मुंबई गोदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे के वक्त पनडुब्बी में 18 नौसैनिक थे. बीबीसी की खबरों में बताया गया है कि तीन शव निकाले जा चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है.

मंगलवार को पनडुब्बी में हुए धमाके के बाद भारतीय नौसेना को भीतर जाने में बहुत दिक्क़त पेश आ रही थी.

गुरुवार को भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया था कि पनडुब्बी में पानी भरे होने के कारण गोताखोर भीतर देख नहीं पा रहे थे.

इससे पहले नौसेना ने लापता अधिकारियों और सैनिकों के नामों की सूची जारी की थी.
लापता अधिकारियों व सैनिकों के नाम

अधिकारियों में लेफ़्टिनेंट कोमोडोर निखिलेश पाल, लेफ़्टिनेंट कोमोडोर आलोक कुमार और लेफ़्टिनेंट कोमोडोर आर वेंकिटराज शामिल थे.

सैनिकों में संजीव कुमार, केसी उपाध्याय, टिमोथी सिन्हा, केवल सिंह, सुनील कुमार, दसारी प्रसाद, लीजू लारेंस, राजेश टूटिका, अमित के सिंह, अतुल शर्मा, विकास ई, नरोत्तम देउरी, मलय हलदर, विष्णु वी और सीताराम बडापल्ली शामिल हैं.

By Editor